उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: 'आप' पार्टी लड़ेगी पंचायत चुनाव, प्रदेश सह प्रभारी ने की बैठक - उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021

उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव लड़ेगी, जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसी क्रम में झांसी जिले में पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी बृज कुमारी सिंह ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.

aap co incharge brij kuamri singh held a meeting in jhansi
आम आदमी पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी बृज कुमारी सिंह ने झांसी में पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक.

By

Published : Nov 8, 2020, 6:40 PM IST

झांसी:उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी बृज कुमारी सिंह ने झांसी में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ रविवार को शिवाजी नगर में बैठक की. इस दौरान पार्टी ने सदस्यता अभियान भी चलाया और बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.

गांव-गांव जाएंगे कार्यकर्ता
प्रदेश सह प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो जन कल्याणकारी काम किये हैं, उनके बारे में लोगों को बताकर उन्हें पार्टी से जोड़ने की कोशिश होगी. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा गया. प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता में जाकर पार्टी का संदेश पहुंचाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई.

स्वास्थ्य और शिक्षा के मसले पर लड़ेंगे चुनाव
प्रदेश सह प्रभारी बृज कुमारी सिंह ने कहा कि अभियान के तहत पार्टी की सदस्यता लोगों की दी गई है. आगे हम लोग पंचायत चुनाव में आएंगे. उसी के लिए हम गांव-गांव जाकर लोगों को अपनी नीतियां बताएंगे. एक ही ढर्रे पर चली आ रही सरकारों को बदलने की जरूरत है. स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली के मुद्दों पर हम लोगों के बीच जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details