झांसीःडीएम रविंद्र कुमार ने शनिवार को राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों व अधिकारियों के साथ मीटिंग की.इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि जिले में 1 अगस्त से अभियान शुरू होगा, जिसके तहत वोटर लिस्ट में आधार नंबर भी जोड़ा जाएगा. बीएलओ घर-घर जाकर आधार नंबर एकत्र कर फार्म-6 भरवाएंगे. आधार नंबर बताना स्वैच्छिक है यानी आप आधार नंबर नहीं बताएंगे तो भी कोई दिक्कत नहीं होगी. अभियान के दौरान आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. गरुण ऐप से भी फॉर्म-6 बी भर सकेंगे.
डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नए मापदंड लाए गए हैं. पहले 18 वर्ष पूरा होने का मापदंड 1 जनवरी था. उदाहरण के तौर पर 1 जनवरी 2022 को आप 18 साल के हुए तो ही वोटर लिस्ट में नाम जुड़ता था. फिर एक साल तक इंतजार करना पड़ता था. अब नए वोटरों के लिए 4 डेट एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर निर्धारित की गई हैं. वोटर बनने के लिए एक साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.