उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: गर्भवती महिला मजदूर की ट्रेन में बिगड़ी हालत, रेलवे हॉस्पिटल में कराई गई डिलीवरी - गर्भवती महिला मजदूर

यूपी के झांसी जिले में श्रमजीवी एक्सप्रेस में सवार एक गर्भवती महिला मजदूर की अचानक तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में ट्रेन को झांसी स्टेशन पर रोककर महिला को रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां महिला ने एक स्वास्थ्य बच्चे को जन्म दिया. बताया जाता है कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वास्थ हैं.

jhansi news
रेलवे हॉस्पिटल में कराई गई प्रवासी महिला की डिलीवरी

By

Published : May 21, 2020, 10:07 AM IST

Updated : May 21, 2020, 10:33 AM IST

झांसी: गैर राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूरों का आना अभी बंद नहीं हुआ है. भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करते हुए वे सफर कर रहे हैं. ऐसा ही एक वाक्या झांसी में उस समय देखने को मिला जब सूरत से रायबरेली जा रही एक महिला को श्रमजीवी एक्सप्रेस में प्रसव पीड़ा होने लगी. इसकी सूचना जैसे ही रेलवे प्रशासन को हुई उसी समय महिला को ट्रेन से उतारकर झांसी रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई.

मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद की रहने वाली रजनी निषाद अपने पति के साथ सूरत में रह रही थी. उनका पति एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करता था. लॉकडाउन की वजह से काम बंद हो गया. सूरत में उन्हें खाने-पीने की दिक्कत होने लगी. इसलिए वे श्रमजीवी एक्सप्रेस से अपना रजिस्ट्रेशन करा कर गृह जनपद रायबरेली जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें-घर जाने की उम्मीद लेकर आए प्रवासी मजदूर, बसों में सीट पाने की करते रहे जद्दोजहद

बुधवार को सूरत से रायबरेली जा रही श्रमिक एक्सप्रेस में गर्भवती रजनी निषाद अपने पति के साथ सफर कर रहीं थीं. चलती ट्रेन में ललितपुर और झांसी स्टेशन के बीच उनको प्रसव पीड़ा होने लगी. आनन-फानन में इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई. रजनी की ट्रेन जैसे ही झांसी स्टेशन पर पहुंची पहले से ही वहां एंबुलेंस खड़ी का इंतजाम कर लिया गया था. ट्रेन आने के बाद रजनी को उनकी बोगी से उतारकर एंबुलेंस के माध्यम से रेलवे हॉस्पिटल तक लाया गया. रेलवे हॉस्पिटल में रजनी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद डॉक्टरों की टीम और रेलवे प्रशासन ने उन्हें बधाई दी.

Last Updated : May 21, 2020, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details