उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गोरखपुर जा रहे नेपाली मजदूर की रास्ते में मौत - ट्रेन में मजदूर की मौत

रविवार को ललितपुर से गोरखपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक मजदूर की मौत हो गई. नेपाल का रहने वाला मजदूर अपने भाई के साथ मुंबई से लौट रहा था. बताया जा रहा है कि गर्मी में लू लगने की वजह से मजदूर की मौत हो गई.

झांसी रेलवे स्टेशन
etv bharat

By

Published : May 25, 2020, 3:38 AM IST

झांसी:ललितपुर से गोरखपुर जा रही श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में एक मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, गर्मी की वजह को मजदूर की मौत हो गयी. हालांकि रेलवे के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. घटना के बाद स्टेशन परिसर में मीडियाकर्मियों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

मुंबई से बस के जरिए पहुंचा था ललितपुर
मृतक के साथ सफर कर रहे उसके भाई बैतुल्लाह ने बताया कि वह दोनों यूपी बॉर्डर तक पहुंचने के लिए मुंबई से बस में बैठे थे. बहुत गर्मी और भीड़ की वजह से भाई की तबीयत बस में ही खराब हो गई थी. ललितपुर में यूपी बॉडर तक पहुंचने पर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन की व्यवस्था की गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
ललितपुर स्टेशन से आगे बढ़ते ही भाई की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और वह बेहोश हो गया. झांसी स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details