उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: चोरी करने घर में घुसे युवक की पिटाई से हुई मौत, मृतक पर FIR - युवक की पिटाई से हुई मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी में चोरी करने के लिए घर में घुसे शख्स की पिटाई से मौत हो गई. दरअसल घर वालों ने इस हरकत के दौरान शख्स को पकड़ लिया और उसकी इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई.

चोरी करने घर में घुसे युवक की पिटाई से हुई मौत.

By

Published : Nov 9, 2019, 7:11 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 9:01 PM IST

झांसी: जिले के प्रेम नगर थाने में अशोक वर्मा की तहरीर पर अज्ञात मृतक के खिलाफ चोरी की कोशिश का केस दर्ज किया गया है. तहरीर में कहा गया कि एक अज्ञात व्यक्ति 7 नवम्बर की सुबह लगभग 5 पांच बजे चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था और छत से गिरकर उसकी मौत हो गई.

चोरी करने घर में घुसे युवक की पिटाई से मौत.

क्या है पूरा मामला

  • जिले के प्रेम नगर थाने में अज्ञात मृतक के खिलाफ चोरी की कोशिश का केस दर्ज किया है.
  • घटना के बाद सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा था कि पीटा गया शख्स बेहद जख्मी था और उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे.
  • पुलिस उसे अस्पताल ले गई लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
  • एएसपी अशोक वेंकट ने बताया कि शख्स को कुछ लोगों ने पकड़कर पीट दिया था, जिससे वह काफी जख्मी हो गया था.
  • घायल को इलाज के लिये अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Last Updated : Nov 9, 2019, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details