उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: बैनामे के विवाद में परिवार का किया बहिष्कार - बैनामे के विवाद में परिवार का बहिष्कार

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक परिवार को उसके ही बिरादरी के लोगों ने समाज से अलग कर दिया है. परिवार का आरोप है कि रिश्तेदारों ने उनसे सभी तरह के रिश्ते खत्म कर दिए हैं.

बैनामे के विवाद में एक परिवार का किया बहिष्कार.

By

Published : Aug 5, 2019, 7:28 PM IST

झांसीः मऊरानीपुर थानाक्षेत्र के अल्याई के रहने वाले एक परिवार ने बिरादरी की पंचायत पर आरोप लगाया है. उनको एक मकान के बैनामे के विवाद में बिरादरी से बर्खास्त कर दिया गया है. सोमवार को पूरा परिवार एसएसपी कार्यालय पहुंचा और शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.

बैनामे के विवाद में एक परिवार का किया बहिष्कार.

पीड़ित परिवार के सदस्य आरिफ राइन के अनुसार-
हमने अपनी मां के नाम दो दुकानों का बैनामा कराया था. समाज के कुछ लोगों ने बैनामा करने वालों को बहकाया और मकान की दोगुनी कीमत देने की बात उनसे कही. हमें धमकी दी गई और मारपीट की गई. इसके बाद उन लोगों ने समाज को इकट्ठा किया और पंचायत करके हमारे ऊपर बैनामा वापस करने का दवाब बनाया.

बैनामा वापस नहीं करने पर दो लाख रुपये जुर्माना जमा करने को कहा. हमने उनकी बात नहीं मानी तो हमें समाज से बर्खास्त कर दिया और सारे रिश्तेदारों को चिट्ठी लिखकर सभी तरह के सम्बन्धों पर रोक लगा दी है. कोई भी हमारे घर नहीं आता और न ही बुलाता है.

इसे भी पढ़ेंः- झांसी: पेड़ की परिक्रमा लगाते गाय को देख लोगों ने शुरू किया भजन-कीर्तन

एक परिवार ने हमारे सामने प्रस्तुत होकर प्रार्थना पत्र दिया है. दुकान खरीदने को लेकर उनका आपस में विवाद है. इस सम्बंध में मैंने क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिया है.
-डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details