उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: पेड़ की परिक्रमा लगाते गाय को देख लोगों ने शुरू किया भजन-कीर्तन - सकरार थाना क्षेत्र झांसी

यूपी के झांसी में उस समय अजब वाकया देखने को मिला, जब एक गांव में पेड़ की परिक्रमा कर रही गाय को देखकर लोगों ने भजन कीर्तन शुरू कर दिया. ताजा मामला सकरार थाना क्षेत्र के बंगेर गांव का है.

गाय के पेड़ का चक्कर लगाने पर लोगों ने किया भजन कीर्तन.

By

Published : Jul 31, 2019, 2:16 PM IST

झांसी: जनपद के सकरार थाना क्षेत्र में उस समय भक्तों का तांता लग गया,जब एक गाय झाड़ी के चक्कर काट रही थी. यह झाड़ी हरदौल बाबा मंदिर के पीछे स्थित है. इसलिए यहां का विशेष महत्व है.

गाय के पेड़ का चक्कर लगाने पर लोगों ने किया भजन कीर्तन.

क्या है मुख्य कारण-

  • सकरार के बंगेर गांव में एक गाय बबूल के पेड़ की लगभग 24 घण्टे तक परिक्रमा लगाती रही.
  • गाय को पेड़ की परिक्रमा लगाते देख लोग हैरत में पड़ गए.
  • देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और नारियल फोड़ने के साथ ही यहां भजन-कीर्तन शुरू हो गए.
  • जानकारी लगते ही पशु चिकित्सक वहां पहुंचे और गाय को सकरार से झांसी पशु चिकित्सालय लाया गया.
  • उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने गाय का परीक्षण किया.
  • परीक्षण में पाया गया कि गाय सर्रा नामक बीमारी से ग्रसित थी, जिस कारण से वह पेड़ की परिक्रमा लगातार कर रही थी.

बताते चलें कि सर्रा जानवरों में होने वाला एक तरह का मानसिक रोग है. इसमें दिमाग की नसों में गड़बड़ी होने के कारण जानवर एक ही दिशा में परिक्रमा लगाने लगता है. ऊंट में सर्रा नामक बीमारी अधिकांश पाई जाती है. वहीं गाय का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के बाद गाय की हालत कुछ सुधरी है. अभी कुछ दिनों तक गाय को जिला पशु चिकित्सालय में निगरानी में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details