झांसी : मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में विदाई के बाद दूल्हा-दुल्हन को ले जा रही बोलेरो गाड़ी बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में दुल्हन समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र ले जाया गया.
झांसी: घर वाले करते रहे बहू का इंतजार, दुल्हन को अस्पताल लेकर पहुंचा दूल्हा - मऊरानी-गुरसराय रोड झांसी
जनपद के मऊरानी कोतवाली क्षेत्र में एक दूल्हा शादी के जोड़े में सजी अपनी दुल्हन को अस्पताल लेकर पहुंचा तो सबकी नजरें उन पर ठहर गईं. दुल्हन को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था. शादी के बाद विदाई से लौटते वक्त उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें दुल्हन समेत दो लो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
सड़क दुर्घटना में घायल दुल्हन को अस्पताल लेकर पहुंचा दूल्हा.
क्या है पूरा मामला
- उपरारा गांव का संजू अपने परिवार सहित, तुर्क लहचूरा गरौठा से दुल्हन संतोषी को विदा कराकर वापिस घर लौट रहा था.
- मऊरानीपुर-गुरसराय रोड स्थित रूपा धमना के समीप उनकी बोलेरो के सामने अचानक एक बाइक आ गई.
- बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में बोलेरो चालक का नियंत्रण खो गया.
- अंसतुलित होकर बोलेरो पलट गई जिसमें दुल्हन संतोषी व बाइक सवार घायल हो गए.
- घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.