झांसी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 15 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए झांसी में 40 लाख मतपत्र मंगाए गए हैं. बुन्देलखण्ड महाविद्यालय स्थित कोठारी हॉल में इन मतपत्रों को रखा गया है. जनपद में पंचायत चुनाव के लिए लगभग 9.73 लाख मतदाता पंजीकृत हैं, जो अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
चार पदों के लिए प्रत्याशियों का चुनाव
जिले में जिला पंचायत सदस्य के लिए 264 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान के लिए 4067 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1434 प्रत्याशी और बीडीसी के लिए 2325 प्रत्याशी मैदान में हैं. पंचायत चुनाव के मतदाता सीधे तौर पर बैलेट के माध्यम से चार पदों के लिए प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे.