उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी के 9.73 लाख मतदाता 15 अप्रैल को करेंगे मतदान - झांसी समाचार

यूपी के झांसी में 15 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं. चुनाव में मतदान के लिए झांसी में 40 लाख मतपत्र मंगाए गए हैं.

झांसी में कुल 9 लाख 73 हजार मतदाता
झांसी में कुल 9 लाख 73 हजार मतदाता

By

Published : Apr 13, 2021, 2:39 PM IST

झांसी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 15 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए झांसी में 40 लाख मतपत्र मंगाए गए हैं. बुन्देलखण्ड महाविद्यालय स्थित कोठारी हॉल में इन मतपत्रों को रखा गया है. जनपद में पंचायत चुनाव के लिए लगभग 9.73 लाख मतदाता पंजीकृत हैं, जो अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.


चार पदों के लिए प्रत्याशियों का चुनाव

जिले में जिला पंचायत सदस्य के लिए 264 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान के लिए 4067 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1434 प्रत्याशी और बीडीसी के लिए 2325 प्रत्याशी मैदान में हैं. पंचायत चुनाव के मतदाता सीधे तौर पर बैलेट के माध्यम से चार पदों के लिए प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे.


पढ़ें-तीसरे चरण का नामांकन शुरू, 20 जिलों में पर्चे दाखिल करेंगे प्रत्याशी

जनपद में कुल 9 लाख 73 हजार मतदाता

सहायक निर्वाचन अधिकारी गुलाब हुसैन ने बताया कि मतपत्र व्यवस्था, मतदान सामग्री, पीठासीन अधिकारियों की ड्यूटी का निर्धारण कर लिया गया है. प्रशिक्षण का काम चल रहा है. चार पदों के लिए चालीस लाख मतपत्र आ चुके हैं. जनपद में कुल 9 लाख 73 हजार मतदाता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details