उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड के रिकार्ड 881 नए मामले, 24 घण्टे में तीन की मौत

झांसी में कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मंगलावार को जिले में 881 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. साथ ही 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत हुई है.

झांसी कोरोना अपडेट.
झांसी कोरोना अपडेट.

By

Published : Apr 20, 2021, 10:26 PM IST

झांसीः जनपद में मंगलवार को कोरोना के सामने आए मामलों ने एक बार फिर अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए. जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक चौबीस घण्टे में कोविड के 881 नए मामले सामने आए हैं. चौबीस घण्टे में कोविड मरीजों की संख्या का यह अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. कुल 4183 लोगों के सैम्पल परीक्षण में 881 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

जनपद में पिछले चौबीस घण्टे में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 194 हो गया है. वर्तमान में जनपद में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 5671 है जबकि रिकवरी रेट घटकर 67.35 प्रतिशत हो गया है. कोविड मरीजों का सीएफआर मृत्यु दर वर्तमान में 1.0 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी के हरिश्चंद्र श्मशान घाट पर तय हुआ अंतिम संस्कार का रेट

कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों में कोविड वार्डों की संख्या बढ़ाई जा रही है. झांसी के जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड को कोविड वार्ड में बदल दिया गया है और यहां डॉक्टरों की तैनाती के साथ ही ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है. कई अन्य स्थानों पर नए कोविड वार्ड बनाये जाने की तैयारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details