उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: बुजुर्ग ने अधिकारियों से की फरियाद, बोला- श्रीमान व्हीलचेयर दें या गोली मार दें - 87 साल के बुजुर्ग ने की रिक्शा की मांग

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक 87 वर्षीय बुजुर्ग कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा, जहां वह सभी से कह रहा था कि उसे व्हीलचेयर दिया जाए या तो उसे गोली मार दी जाए.

rickshaw demanded.
87 साल के बुजुर्ग ने की व्हीलचेयर की मांग.

By

Published : Mar 14, 2020, 4:11 AM IST

झांसीः शुक्रवार को जिले के कलेक्ट्रेट में शारीरिक रूप से लाचार एक बुजुर्ग अपनी फरियाद लेकर पहुंचा. इसकी लाचारी देखकर वहां मौजूद लोगों का दिल पसीज गया. सकरार क्षेत्र का रहने वाला 87 वर्षीय बुजुर्ग कलेक्ट्रेट परिसर में सभी से कह रहा था कि उसे व्हीलचेयर दिया जाए या तो उसे गोली मार दी जाए. मामला अफसरों के संज्ञान में आने के बाद तत्काल बुजुर्ग को मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए.

87 साल के बुजुर्ग ने की व्हीलचेयर की मांग.

87 वर्षीय बुजुर्ग ने की व्हीलचेयर की मांग
सकरार के 87 वर्षीय बुजुर्ग मोहान शारीरिक रूप से अक्षम हैं और चलने-फिरने में अक्षम होने के कारण वह व्हीलचेयर की मांग कर रहे है. शुक्रवार को वह इस मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां वह इधर से उधर रेंगते हुए घूम रहे थे.

मामला डीएम के संज्ञान में आने के बाद तत्काल अधीनस्थों को कार्रवाई के निर्देश दिए. कलेक्ट्रेट स्टॉफ ने बुजुर्ग को उठाकर कार्यालय के एक चैंबर में बिठाया और समाज कल्याण विभाग के अफसरों को तत्काल फोन कर बुजुर्ग को मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-आगरा: शराब पीने से रोकने पर दबंगों ने पीटा, बुजुर्ग महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details