झांसी: जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 834 नए मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घण्टे में कुल 4136 लोगों के सैम्पल लिए गए थे, जिसमें 834 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी के साथ 24 घण्टे में छह कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत भी हुई है.
अब तक 217 लोगों की हुई मौत
जनपद में पिछले चौबीस घण्टे में छह कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अब जिले में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 217 हो गया है. वर्तमान में जनपद में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 7136 है, जबकि रिकवरी रेट 65.69 प्रतिशत हो गया है. कोविड मरीजों का सीएफआर मृत्यु दर वर्तमान में 1.0 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने
जिले में कोरोना संक्रमित एक महिला को लेकर स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही सामने आई है. बाबू लाल कारखाना स्थित 11 अप्रैल को कोविड टेस्ट कराने वाली एक महिला का 14 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अगले दिन उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. हालत ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर होम आइसोलेशन में भेज दिया गया. शुक्रवार को कोविड मृतकों की जो सूची जारी हुई, उसमें इस महिला का भी नाम अंकित कर दिया गया. इसके बाद पूरे मामले में स्वास्थ्य महकमे ने चुप्पी साध रखी है.