झांसी: कोरोना संक्रमण के 83 नए मामले आए सामने, 4 संक्रमितों की मौत - झांसी न्यूज
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में जनपद में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए हैं, जबकि चार कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जनपद में अब तक कुल 137 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
![झांसी: कोरोना संक्रमण के 83 नए मामले आए सामने, 4 संक्रमितों की मौत कोरोना संक्रमण के 83 नए मामले आए सामने](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8888944-946-8888944-1600730377199.jpg)
झांसी: जनपद में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए हैं, जबकि चार कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इससे पहले रविवार को जनपद में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी और 104 लोगों में कोरोना संक्रमण सामने आया था. बता दें, जनपद में अब तक कुल 137 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को 2026 लोगों के सैम्पल के परीक्षण किए गए, जिनमें से 83 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. अब तक कुल 6596 लोगों में कोरोना संक्रमण हुआ है, जिनमें से 4817 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. इनमें से 84 लोगों को सोमवार को जनपद के अलग-अलग कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है.
अब तक कुल 598 लोगों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है, जबकि सोमवार को 13 लोगों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई. जनपद में वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव मामलों की संख्या 1044 है, जबकि मृत्यु दर सीएफआर 2 प्रतिशत है. मरीजों का रिकवरी रेट 82.09 प्रतिशत है, जबकि वर्तमान में सिम्पटमेटिक मरीजों की संख्या 204 है.