झांसी: जनपद में बीते मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई. नए आंकड़ों के मुताबिक जनपद में कोरोना संक्रमितों की मौतों की संख्या 72 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2493 हो गई है.
झांसी में कोरोना के 81 नए मरीजों की पुष्टि, तीन की मौत
यूपी के झांसी में मंंगलवार को कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही तीन मरीजों की मौत हो गई है. जनपद में अब तक 1731 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वर्तमान में जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 690 है.
जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जनपद में 1525 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 81 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमितों को जनपद के कोविड अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. कोरोना पॉजिटिव लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है, उनका परीक्षण किया जाएगा.
जनपद में अब तक 1731 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वर्तमान में जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 690 है. बता दें कि इनमें से 90 मरीज सिम्पटोमैटिक हैं, बाकी एसिम्पटोमैटिक हैं. जनपद में वर्तमान में रिकवरी रेट 69.43 प्रतिशत है.