झांसी: जनपद झांसी में सोमवार को एक साथ 79 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है. इसी के साथ जनपद में कोरोना संक्रमण के अब तक 1965 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें वर्तमान में 900 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं. वहीं जनपद में कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या बढ़कर 60 हो गई है.
झांसी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को 2169 लोगों का कोरोना सैम्पल परीक्षण हुआ, जिसमें से 79 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. इसी के साथ एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. जनपद में कोरोना संक्रमण के 1005 मरीज अब तक स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 57 लोगों को सोमवार को डिस्चार्ज किया गया है.