झांसी: जनपद झांसी में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रविवार को जनपद में एक साथ कोरोना संक्रमण के 76 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. जनपद में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1886 हो गई है. जिनमें से 59 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 948 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वर्तमान में झांसी में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 879 है.
रविवार को जनपद झांसी में कुल 1708 लोगों के सैम्पल की कोरोना जांच की गयी. जिनमें से 76 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कुल लिए गए सैम्पल में 418 आरटी-पीसीआर से, 8 ट्रूनेट से जबकि 1268 सैम्पल एंटीजेन के माध्यम से जांचे गए. तीनों माध्यम से की गई जांच के बाद 76 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अब तक 59 कोरोना मरीजों की हुई मौत
झांसी में 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 3 संक्रमितों की हुई मौत
जनपद झांसी में रविवार को कोरोना संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. जनपद में अब कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1886 हो गई है.
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी.
झांसी जनपद में अब तक 59 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. जिनमें से तीन की मौत रविवार को हुई है. जनपद में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 50.2 प्रतिशत है और सीएफआर (केस फेटेलिटी रेट) 3.1 प्रतिशत है. जनपद के वर्तमान के कुल संक्रमितों में 757 मामले असिम्पटोमैटिक हैं. जबकि 122 मामले सिम्पटोमेटिक हैं. जनपद में अब तक डिस्चार्ज किए गए कुल 948 मरीजों में से 49 मरीज रविवार को डिस्चार्ज किए गए हैं.