उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: राजीव गांधी जयंती पर आयोजित प्रतियोगिता में 73 छात्रों को मिला सम्मान

उत्तर प्रदेश के झांसी में राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले 73 छात्रों को सम्मानित किया गया. इस दौरान केंद्रीय विद्यालय तीन के विद्यार्थी लारिब अंसारी को प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार मिला.

विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित.

By

Published : Sep 15, 2019, 4:44 AM IST

झांसी: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले जनपद के 3885 विद्यार्थियों में से 73 छात्रों को शनिवार को सम्मानित किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों को लैपटॉप, पैड, साइकिल और घड़ी देकर सम्मानित किया गया. केंद्रीय विद्यालय तीन के विद्यार्थी लारिब अंसारी को प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार मिला.

विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित.

विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित-

  • देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
  • कुल 73 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
  • केंद्रीय विद्यालय तीन के विद्यार्थी लारिब अंसारी को प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार मिला.
  • प्रतियोगिता का दूसरा पुरस्कार पुष्कर अग्रवाल और तीसरा पुरस्कार कृष्ण कुमार यादव को दिया गया.
  • इसके अलावा 70 अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
  • कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से एक खास तरह के पर्चे भरवाकर ड्रीम बॉक्स में डलवाया गया.
  • इस पर्चे के माध्यम से यह जानने की कोशिश की गई कि विद्यार्थी भविष्य में क्या बनना चाहते हैं.
  • जनपद में एक सितंबर को हुई सामान्य ज्ञान परीक्षा के लिए 5807 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
  • इसमें 3885 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
  • यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पूर्व पीएम राजीव गांधी के जीवन और कार्यों पर आधारित थी.

इन बच्चों का उत्साह और शिक्षा के प्रति जागरूकता हमने देखा है. आज इन बच्चों से ड्रीम फॉर्म भरवा रहे हैं कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं. हम इन बच्चों से जुड़े रहेंगे और इनका सपना साकार करने में हम उनकी मदद करेंगे.

- राहुल रिछारिया, सदस्य, एआईसीसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details