झांसी: जिले के टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी टैक्सी और डीसीएम में टक्कर हो गई. डीसीएम की टक्कर से टैक्सी में सवार डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए मऊरानीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- जनपद के ग्राम पंडवाहा में सवारियों को लेकर एक टैक्सी खैरी खुरौडा की ओर जा रही थी.
- गुरसरांय-मऊरानीपुर मार्ग पर राजपुर के पास टैक्सी और डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई.
- डीसीएम की टक्कर से टैक्सी में सवार डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि छह से अधिक घायल हो गए.
- मृतकों में चार महिलाएं और तीन पुरुष और एक बच्ची शामिल है.
- घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
- घायलों को गाड़ी से निकालकर उपचार के मऊरानीपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.
- पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.