उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी मंडल में 64000 घरौनियों का वितरण - लाभार्थियों को मिला घरौनी

झांसी में स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी के ऑनलाइन वितरण और पूर्णतया ऑनलाइन डिजिटल खसरा प्रारूप का शुभारंभ किया गया. झांसी मंडल में 64000 घरौनियों का वितरण किया गया.

वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम योगी.
वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम योगी.

By

Published : Feb 13, 2021, 10:55 PM IST

झांसी : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामित्व योजना के तहत शुक्रवार को ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी के ऑनलाइन वितरण और पूर्णतया ऑनलाइन डिजिटल खसरा प्रारूप का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया. एनआईसी में मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के बाद पंडित दीनदयाल सभागार में जनपद के भू-स्वामियों को घरौनी वितरित की गई.

64000 घरौनियों का वितरण

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी के मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने समस्त भू-स्वामियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अब सभी लाभार्थी अपने घरों के साथ उस जमीन के भी मालिक बन गए हैं. उन्होंने कहा कि झांसी जनपद सहित झांसी मंडल घरौनी वितरण में अव्वल है. मंडल में 64000 घरौनीयों का वितरण किया गया. मंडलायुक्त ने कहा कि 24 अप्रैल 2021 तक सारे गांव को कवर करते हुए शत प्रतिशत घरौनी का वितरण लक्ष्य निर्धारित है, लेकिन झांसी मंडल इस कार्य में काफी आगे है.

अन्य गांवों में भी होगा घरौनी वितरण कार्यक्रम

वहीं, जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 167 गांव में 27,519 भू स्वामियों को घरौनी वितरित की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि आज जिले के 130 गांव में 23938 घरौनी का वितरण किया जा रहा है. जल्द ही अन्य गांव में बड़ी संख्या में घरौनी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर जनपद के जनप्रतिनिधि, लाभार्थी और प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details