उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में इस साल रोपे जाएंगे साल साठ लाख पौधे, DM ने दिए निर्देश - विकासखंड बबीना

यूपी के झांसी में इस साल साठ लाख पौधे रोपने का लक्ष्य तय किया गया है. जिले के तालाबों और नदियों के किनारे पौधारोपण(plantation) किया जाएगा. पौधारोपण की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गई.

DM ने दिए निर्देश
DM ने दिए निर्देश

By

Published : Jun 2, 2021, 3:36 AM IST

झांसी: जनपद में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22(current financial year 2021-22) में 60,05,868 पौधारोपण(plantation) का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मंगलवार को अंर्तविभागीय समन्वय के लिए जिलाधिकारी आंद्रा वामसी(dm andra vamsi) की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जायें. वृक्षारोपण के लिए भूमि का चयन, अग्रिम मृदा कार्य, अच्छी गुणवत्ता के पौधों की पर्याप्त उपलब्धता आदि अभी से ही सुनिश्चित कर लिया जाये. वृक्षारोपण के लिए कार्ययोजना को अन्तिम रूप दिया जाये. जनपद में वृक्षारोपण की तैयारियों एवं प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी.

जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने की बैठक.

नदी और तालाबों के किनारे होगा पौधारोपण

उन्होंने कहा कि विकासखंड बबीना में कनेरा नदी का जीर्णोद्धार एवं पुनर्जीवन के लिए नदी के दोनों किनारों पर वृहद वृक्षारोपण किया जाए. जिले के सभी गोवंश आश्रय स्थल में भी वृक्षारोपण कराया जाये तथा जिलों की कार्ययोजना में इसे सम्मिलित किया जाये. जनपद में मनरेगा के माध्यम से 405 जीर्णोद्धार कराये गए एवं नए तालाबों के आसपास भी वृहद वृक्षारोपण किया जाए. विकासखंड गुरसराय में भदरवास नहर के किनारे वृक्षारोपण कराया जाए.

इसे भी पढ़ें-नव निर्वाचित महिला प्रधान और उसके पति को दबंगो ने पीटा, CO से की शिकायत

विभागों को दिया गया लक्ष्य

बैठक में डीएफओ विष्णु कांत मिश्रा ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में जनपद में 60 लाख से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित है. विभिन्न विभागों को विभागवार लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है. मुख्य रूप से वन विभाग लगभग 21 लाख, ग्राम्य विकास 20 लाख से अधिक, कृषि विभाग लगभग 4 लाख, उद्यान विभाग को 2.50 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है. जुलाई के प्रथम सप्ताह में वृहद वृक्षारोपण के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाएंगी. जनपद में कुल 28 पौधशाला है. इन पौधशालाओं में फलदार वृक्ष, इमारती और अन्य विविध वृक्षों सहित शोभाकार वृक्ष पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details