झांसीः जिले में एक बार फिर कोरोना जैसी घातक महामारी अपने पांव पसारने लगी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ सहित 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ग्वालियर रोड स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात एसीएमओ सहित 6 कर्मचारियों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा था, जिसके चलते उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से 15 कोरोना नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ेंः देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 135510 हुई