उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुलशन यादव गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, रोब जमाकर जमीनों पर करते थे कब्जा - gulshan yadav gang member

यूपी के झांसी जिले में पुलिस ने पूर्व उपसभापति गुलशन यादव के 6 गुर्गों को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस इस गिरोह के अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

etv bharat
गुलशन यादव गैंग

By

Published : Jun 27, 2022, 7:31 PM IST

झांसीःनगर निगम के पूर्व उपसभापति गुलशन यादव उर्फ गुलाब सिंह के बाद अब पुलिस ने उसके गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर गुलशन यादव से करोड़ों की जमीन कब्जा मुक्त कराई थी. गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को गिरोह के 6 गुर्गों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले गुलशन यादव, उसके भाई समेत 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं, पुलिस अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

सीओ सिटी राजेश कुमार राय ने बताया कि डीएम और एसएसपी के अनुमोदन पर सीपरी बाजार थाना में 11 नामजद और 3 अन्य आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज हुआ था. गिरोह के गुर्गे जमीनों पर रोब जमाकर अवैध कब्जा करते थे. गुलशन यादव समेत 5 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया गया था. बाकी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी.

सीओ सिटी ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश शुक्ल की टीम ने खोडन निवासी नरेंद्र प्रजापति, मंगल, चंद्रशेखर, तुलसी, बिल्ली निवासी नीरेंद्र यादव और मोहन निवासी बाबूलाल को गिरफ्तार किया. सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ेंः राज्यपाल की जमीन पर कब्जा करने का मामला: पीड़ित ने जिलाधिकारी से की निष्पक्ष जांच की मांग

सीओ के अनुसार गैंग के लीडर गुलशन यादव के खिलाफ मारपीट, वसूली, हत्या, हत्या की कोशिश, गुंडा एक्ट, जुआ एक्ट, गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य धाराओं में 29 मुकदमे दर्ज हैं. पिछले दिनों प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर गुलशन यादव से करोड़ों की जमीन कब्जा मुक्त कराई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details