उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: ओवरटेक की कोशिश में डिवाइडर से टकराई बस, 7 घायल

झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बस में सवार 7 लोग घायल हो गए. यह बस झांसी से मध्य प्रदेश के दतिया जा रही थी.

etv bharat
झांसी में डिवाइडर से टकराई बस.

By

Published : Nov 30, 2019, 8:31 PM IST

झांसी: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार शाम अम्बाबाय के निकट सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने की कोशिश में बस डिवाइडर से टकराई है. दुर्घटना में घायल हुए 7 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. मामूली रूप से जख्मी हुए लोग स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाए गए हैं.

सीएमओ ने जानकारी दी.
कैसै हुआ हादसा
यात्रियों से भरी बस झांसी से मध्य प्रदेश के दतिया के लिए जा रही थी. अम्बाबाय के पास बस के दुर्घटना की सूचना होने पर 108 और 102 की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. घायलों में राधा चौहान, राजकुमार, अतुल यादव, मुकेश, सरोज, संतोष रायकवार और अंजलि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: झांसी में जुटे देश भर के कलाकार, चित्रकार राकेश चरण वर्मा को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

बस झांसी से मध्य प्रदेश के दतिया की ओर जा रही थी. ओवरटेकिंग की कोशिश में ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया. 7 लोग इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाए गए हैं. कुछ लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.
-डॉ. गजेंद्र कुमार निगम, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details