झांसी : जनपद में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं. जिले में एक साथ कुल 654 लोगों के सैम्पल की जांच की गई. इनमें 56 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं जिले में 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण की चपेट में आए मरीजों को कोविड-19 अस्पताल व L1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो लोगों की मौत
झांसी में एक साथ 56 कोरोना पॉजिटिव मिले, दो संक्रमितों की मौत
जनपद झांसी में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को जिले में एक साथ 56 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सभी संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
जनपद में 24 घण्टे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की मौत की सख्या बढ़कर 44 पर पहुंच गई है. जनपद में कोरोना मरीजों की मौत की बढ़ती संख्या के कारण जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है. इसी के चलते लगातार सैंपल जांच की संख्या बढ़ाने के साथ ही गम्भीर बीमारी से ग्रसित लोगों को समय से अस्पताल लाने पर जोर दिया जा रहा है.
वर्तमान में 637 एक्टिव केस
जनपद में कोरोना संक्रमण के अब तक 992 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 44 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. कुल 311 मरीज इलाज के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए हैं. वर्तमान में जनपद में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 637 है. इन सभी मरीजों को मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड-19 अस्पताल व L 1 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.