उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में 24 घंटे में कोरोना के 523 मरीज मिले

झांसी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 523 नए मामले सामने आए. जनपद में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2574 हो गई है. जिले में अब तक कुल 175 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

झांसी में कोरोना मरीज
झांसी में कोरोना मरीज

By

Published : Apr 15, 2021, 1:59 AM IST

झांसी: जिले में बुधवार को चार दिनों तक चले टीका उत्सव का समापन हुआ. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 523 नए मामले सामने आए. जनपद में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2574 हो गई है. जिले में अब तक कुल 175 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि रिकवरी रेट 80.02 प्रतिशत हो चुका है. बुधवार को जनपद में कुल 5471 लोगों के कोविड संपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 523 में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है. आरटीपीसीआर से 1502, ट्रूनेट से 20 और एंटीजेन से 3949 सैंपल टेस्ट किए गए.

दूसरी ओर जनपद में 11 अप्रैल से शुरू हुए टीका उत्सव का 14 अप्रैल को समापन हो गया. जनपद में टीका उत्सव में लगभग 15 हजार लोगों ने टीके लगवाए. टीका उत्सव के पहले दिन 11 अप्रैल को 2232, 12 अप्रैल को 5998, 13 अप्रैल को 3754 ने टीका लगवाया. आखिरी दिन बुधवार को शाम साढ़े 5 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 2847 से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details