उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: गश्त के दौरान पुलिस कार पलटी, पांच पुलिसकर्मी जख्मी - सड़क हादसे में पुलिसकर्मी घायल

यूपी के झांसी जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान थाना प्रभारी की कार पलट जाने से थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी पुलिसकर्मियों को निकालकर इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी भेजा गया.

घायल पुलिसकर्मी
घायल पुलिसकर्मी

By

Published : Aug 29, 2020, 4:48 PM IST

झांसी:जनपद के शाहजहांपुर थानाक्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान थाना प्रभारी की कार पलट जाने से थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी पुलिसकर्मियों को निकालकर इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी भेजा गया. यहां से सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घटना शुक्रवार रात की है.

थाना प्रभारी रात के समय अपने हमराही और एक दारोगा के साथ गश्त पर थे. बारिश के कारण सड़क पर फिसलन की वजह से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और ग्राम पसैया के पास कार खाई में पलट गई. इसमें सवार थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह, दारोगा राजेंद्र, कांस्टेबल विपिन प्रताप, कांस्टेबल आकाश और चालक बीर सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए.

घायल अवस्था में इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया. पांचों पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिसकर्मियों का झांसी के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है और सभी की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details