उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में 5 इंस्पेक्टर और 4 दारोगाओं का हुआ तबादला - jhansi police transfer news

यूपी के झांसी में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के मकसद से एसएसपी ने पांच इंस्पेक्टर और चार दारोगाओं का तबादला किया है.

एसएसपी दिनेश कुमार पी.
एसएसपी दिनेश कुमार पी.

By

Published : Sep 20, 2020, 2:51 PM IST

झांसी:एसएसपी दिनेश कुमार पी ने जनपद के पांच इंस्पेक्टर और चार दारोगाओं का तबादला किया है. शनिवार रात एसएसपी ने तबादले के आदेश जारी किए. अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के मकसद से डीएम की सहमति से एसएसपी ने तबादले किए हैं.


विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी शिव प्रसाद को थाना बबीना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. थाना बबीना के प्रभारी निरीक्षक हरि श्याम सिंह को शहर कोतवाली का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है. थाना कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक रवींद्र कुमार त्रिपाठी को बड़ागांव थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. बड़ागांव थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी को थाना चिरगांव का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. चिरगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र विक्रम सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है.


इसके अलावा एसएसपी ने चार सब इंस्पेक्टर के भी तबादले किए हैं. इनमें चिरगांव थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मुनेंद्र सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है. पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार, नीरज कुमार और राजेंद्र कुमार रंजन को पुलिस लाइन से थाना चिरगांव भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details