झांसीः कोविड-19 वैक्सीनेशन के बाद गुरुवार को 5 हेल्थ वर्कर्स को घबराहट होने की शिकायत पर महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मुताबिक सभी की स्थिति सामान्य है और उनकी निगरानी की जा रही है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने भर्ती सभी हेल्थ वर्कर्स की स्थिति को सामान्य बताया है.
कोविड वैक्सीनेशन के बाद घबराहट, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
यूपी के झांसी जिले में गुरुवार को वैक्सीनेशन के बाद 5 हेल्थ वर्कर्स ने घबराहट की शिकातय की. सभी को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, जहां सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.
पैरामेडिकल कॉलेज में टीकाकरण
बताया जा रहा है कि गुरुवार को पैरामेडिकल कॉलेज में टीकाकरण का सत्र आयोजित हुआ था. इसके बाद एक नर्स और कुछ नर्सिंग स्टूडेंट्स ने घबराहट की शिकायत की. इसके बाद इन सभी को फौरन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. प्राचार्य डॉ. एन.एस. सेंगर ने इन सभी हेल्थकेयर वर्कर्स से बात कर स्थिति जानी.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एन. एस. सेंगर ने बताया कि पैरामेडिकल कॉलेज में जिन लोगों को टीका लगाया गया था, उनमें से कुछ को घबराहट हुई थी. इस शिकायत पर उन्हें मेडिकल कॉलेज के आकस्मिक वार्ड में भर्ती करवाया गया. सभी की स्थिति सामान्य है.