उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेयजल परियोजनाओं की पाइप चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार - पेयजल परियोजनाओं की पाइप चुराने वाले गिरोह

यूपी के झांसी में पुलिस ने पाइपलाइन परियोजनाओं से पाइप चोरी कर बेचने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के पाइप, पाइप बेच कर जुटाए गए रुपये और ट्रक बरामद किया है.

पेयजल परियोजनाओं की पाइप चुराने वाले 5 गिरफ्तार.
पेयजल परियोजनाओं की पाइप चुराने वाले 5 गिरफ्तार.

By

Published : Aug 16, 2021, 7:08 PM IST

झांसी: जनपद में चल रही पाइप पेयजल परियोजनाओं के लिए साइट पर रखे गए पाइप चोरी कर बेचने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को झांसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार को पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी झांसी जनपद में कई जगह चल रही पाइपलाइन परियोजनाओं से पाइप चोरी कर चुके हैं. चोरी की घटनाओं के केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. पुलिस ने इनके पास से चोरी के पाइप, पाइप बेच कर जुटाए गए रुपये और ट्रक बरामद किया है.

चिरगांव थाना पुलिस ने राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले इमरान खान, जुबैर खान, जुनैद खान, हाथरस के सलमान खान और अमेठी के शंकर लाल गौतम को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी किये गए 69 पेयजल पाइप, एक ट्रक और 1 लाख 10 हजार रुपये बरामद किए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी पूर्व में रक्सा, टहरौली और चिरगांव थानाक्षेत्रों में पेयजल परियोजनाओं के पाइप चोरी कर चुके हैं. बेतवा नदी पर बने पुल के पहले ग्राम धवानी के पास इन आरोपियों को ट्रक में भरे माल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

एसपी देहात नैपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को पेयजल परियोजनाओं के पाइप चोरी करने वालों के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी. चोरी का माल ट्रक से ले जाने की सूचना पर पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई और चेकिंग शुरू की. संदिग्ध ट्रक को रोककर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन्होंने जनपद में चोरी की तीन घटनाओं को स्वीकार किया है और इनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हैं. तमंचा, कारतूस, ट्रक, नकदी और पाइप इन आरोपियों के पास से बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details