उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 450 परिषदीय विद्यालयों का हो रहा सौंदर्यीकरण - council schools jhansi

यूपी के झांसी जिले के परिषदीय विद्यालयों में संचालित ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 450 विद्यालयों को मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. जिसके तहत विद्यालय में शुद्व एवं सुरक्षित पेयजल, बालक और बालिका शौचालय तथा कक्ष के फर्श का टाइलीकरण, समुचित रंगाई-पुताई, सहित कक्षा में वायरिंग एवं विद्युत उपकरण, दिव्यांग सुलभ शौचालय सुविधायें शामिल हैं.

जनपद के 450 परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प का चल रहा काम.
जनपद के 450 परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प का चल रहा काम.

By

Published : Oct 4, 2020, 8:43 AM IST

झांसी : जिले के परिषदीय विद्यालयों में संचालित ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 450 विद्यालयों को मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. जिसके तहत विद्यालय में शुद्व एवं सुरक्षित पेयजल, बालक और बालिका शौचालय तथा कक्ष के फर्श का टाइलीकरण, समुचित रंगाई-पुताई, सहित कक्षा में वायरिंग एवं विद्युत उपकरण, दिव्यांग सुलभ शौचालय सुविधायें शामिल हैं.

जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि समन्वय प्रयासों से जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में संचालित कायाकल्प आपरेशन के बेहतर परिणाम प्राप्त हुये हैं. इससे विद्यालयों के शिक्षण माहौल में गुणात्मक परिवर्तन लाने में मदद मिलेगी. विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से नया स्वरुप प्रदान किया गया है. जिसे देखकर बच्चे आकर्षित होंगे और पढ़ाई के लिये स्कूल आयेंगे.

उन्होंने कहा कि समस्त विकास खण्डों में ऑपरेशन कायाकल्प के कार्य कराये गये हैं. इससे जनपद के कई विद्यालय मील का पत्थर साबित होंगे. उनका कहना था कि प्राथमिक विद्यालय ढोड़ा विकास खण्ड बंगरा से कायाकल्प का सफर शुरु हुआ है. प्राथमिक विद्यालय ढोड़ा में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये गये कार्य बंगरा विकास खण्ड के लिए अनुकरणीय पहल होगी. पंचायतीराज विभाग द्वारा इस कार्य की शरुआत हुई है, यह अनवरत चलती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details