उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: 44 हजार किसानों को 15 दिन में दी जाएगी केसीसी, अभियान शुरू - 44 हजार किसानों को 15 दिन में मिलेगी केसीसी

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के उन सभी किसानों को केसीसी कार्ड दिए जाएंगे जो पीएम किसान सम्मान योजना के लाभार्थी हैं. पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की संख्या लगभग 2,46000 है, जबकि केसीसी धारक किसानों की संख्या लभगभ दो लाख दो हजार है

etv bharat
44 हजार किसानों को 15 दिन में मिलेगी केसीसी.

By

Published : Feb 14, 2020, 3:04 PM IST

झांसी:जिले के अब उन सभी किसानों को केसीसी कार्ड दिए जाएंगे, जो पीएम किसान सम्मान योजना के लाभार्थी हैं. ऐसे में लगभग 44 हजार किसान अनुमानित तौर पर ऐसे हैं, जो पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और केसीसी से वंचित हैं. अब इन किसानों को केसीसी कार्ड दिए जाएंगे.

44 हजार किसानों को 15 दिन में मिलेगी केसीसी.

पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को केसीसी कार्ड बनाने के लिए 15 दिनों का अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान 29 फरवरी तक चलेगा. सभी बैंकों को यह जिम्मेदारी दी गई है, कि वह अपने यहां आने वाले किसानों के केसीसी कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाएं. एक सप्ताह के भीतर बना कर दें सभी का केसीसी कार्ड बनाना अनिवार्य है. साथ ही किसानों को परेशान करने वाले बैंकों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

जिले में केसीसी का एक विशेष अभियान चलाया जाना है. अभी तक जिले में लगभग दो लाख दो हजार केसीसी बने हुए हैं. पीएम किसान पोर्टल पर अब तक 2,46000 किसान अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. लगभग 44 हजार का अंतर है और इनमें से अधिकांश का केसीसी बनाने का लक्ष्य हमने अगले पंद्रह दिनों में रखा है.

निखिल टीकाराम फुण्डे, सीडीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details