उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में 44 नए कोरोना संक्रमित मिले, दो मरीजों की हुई मौत

झांसी में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. इसके अलावा बुधवार को 74 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. अब जनपद में एल-1 आइसोलेशन सेंटर जल्द शुरू करने की तैयारी चल रही है.

कोविड-19 जागरूकता बैनर.
कोविड-19 जागरूकता बैनर.

By

Published : Aug 6, 2020, 7:13 AM IST

झांसी: जनपद में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. इसी के साथ जनपद झांसी में अब कोरोना संक्रमितों की मौतों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है. इसके अलावा बुधवार को 74 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है.

जनपद के कुल 1268 लोगों के सैम्पल बुधवार को लिए गए, जिनमें से 44 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. अब जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2537 हो गई है. इनमें से 1806 लोगों को अभी तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केसों की संख्या 657 है.

वर्तमान में जिन मरीजों का इलाज चल रहा है, उनमें से 70 कोरोना संक्रमित मरीज एसिम्पटमैटिक हैं. जनपद में कोरोना संक्रमितों के इलाज का रिकवरी रेट 71.18 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर सीएफआर 2.9 प्रतिशत है. जनपद के मऊरानीपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एल-1 आइसोलेशन सेंटर जल्द शुरू करने की तैयारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details