उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले आए सामने, 2 संक्रमितों की हुई मौत

यूपी के झांसी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं.

etv bharat
जिले में मिले 43 नए पॉजिटिव मामले.

By

Published : Jul 26, 2020, 6:26 AM IST

झांसी: जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1810 हो गई है, जिनमें से वर्तमान समय में 855 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं, जिनका जनपद के कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

शनिवार को कुल 551 लोगों के सैम्पल का परीक्षण किया गया, जिसमें से 43 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी सैम्पल्स में से 173 आरटी-पीसीआर, 22 ट्रू नेट और 356 एंटीजेन के माध्यम से लिये गए थे. जनपद में शनिवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इसके बाद जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या बढ़कर 56 हो चुकी है.

जनपद में वर्तमान में 855 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. एक्टिव केसों में 742 एसिम्पटमैटिक हैं, जबकि 113 सिम्पटमेटिक हैं. अब तक कुल 899 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें से 99 को शनिवार को डिस्चार्ज किया गया. जनपद में मरीजों की रिकवरी रेट वर्तमान में 49.6 प्रतिशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details