उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: बंगरा में सिंचाई संसाधनों की कमी से 40 गांव प्रभावित, किसान कांग्रेस ने लगाई चौपाल - बंगरा ब्लॉक में सिचाई संसाधनों की कमी

यूपी के झांसी में 40 गांव में सिंचाई के संसाधन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण परिहार ने किसानों की समस्याएं जानीं. इसके साथ ही हालात न सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

झांसी में किसान कांग्रेस ने लगाई चौपाल.
झांसी में किसान कांग्रेस ने लगाई चौपाल.

By

Published : Oct 16, 2020, 11:44 PM IST

झांसी: जनपद के विकास खण्ड बंगरा में 40 गांव में सिंचाई के संसाधन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को पलरा गांव में चौपाल का आयोजन किया गया. किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण परिहार ने इस चौपाल के माध्यम से किसानों की समस्याएं जानीं. साथ ही यहां सिंचाई के साधनों को विकसित करने की मांग उठाई.

चौपाल में गांव के किसानों ने बताया कि इस क्षेत्र में सिंचाई के पानी की उपलब्धता नहीं होने के कारण फसलों की बुवाई में बाधा आ रही है. पलरा और आसपास के कई गांव इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं. खेतों में फसलों की बुवाई में दिक्कतें आ रही हैं और आने वाले दिनों में किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.

किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण परिहार ने बताया कि बेतवा नदी से इस क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था की जा सकती है. बगरौनी, पठा, पचवारा, चौकरी, गैराहा, बंगरा सहित कई गांव में लोग नहरों के अभाव में खेती नहीं कर पा रहे हैं. बिजली विभाग की कार्यशैली किसानों को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो हम किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details