झांसी:पुष्पेन्द्र यादव का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग तेज हो गई है. इसको लेकर रिटायर्ड फौजी तेज बहादुर यादव मोंठ तहसील में धरने पर बैठे थे. वहीं अखिलेश यादव का भी आज झांसी का दौरा है. अखिलेश के झांसी दौरे से पहले ही तेज बहादुर यादव समते 40 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गये सभी प्रदर्शनकारियों को झांसी जिला जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि पुष्पेन्द्र यादव का एनकांउटर सवालों के घेरे में है. पिछले दिनों रिटा. फौजी तेज बहादुर यादव झांसी पहुंचे. यहां तेज बहादुर यादव शाम को 40 ग्रामीणों के साथ मोंठ तहसील में शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर बैठे हुए थे. तेज बहादुर समेत सभी प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि पुष्पेन्द्र का एनकाउंटर करने वाले मोंठ थानेदार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाये.