उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: धरने पर बैठे तेज बहादुर यादव समेत 40 लोगों को भेजा गया जेल - अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में झांसी पुलिस की ओर से किया गया पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे रिटार्यड फौजी तेज बहादुर यादव समेत 40 लोगों को पुलिस ने देर रात हिरासत में ले लिया.

तेज बहादुर यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया.

By

Published : Oct 9, 2019, 10:41 AM IST

झांसी:पुष्पेन्द्र यादव का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग तेज हो गई है. इसको लेकर रिटायर्ड फौजी तेज बहादुर यादव मोंठ तहसील में धरने पर बैठे थे. वहीं अखिलेश यादव का भी आज झांसी का दौरा है. अखिलेश के झांसी दौरे से पहले ही तेज बहादुर यादव समते 40 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गये सभी प्रदर्शनकारियों को झांसी जिला जेल भेज दिया गया है.

तेज बहादुर यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया.

बता दें कि पुष्पेन्द्र यादव का एनकांउटर सवालों के घेरे में है. पिछले दिनों रिटा. फौजी तेज बहादुर यादव झांसी पहुंचे. यहां तेज बहादुर यादव शाम को 40 ग्रामीणों के साथ मोंठ तहसील में शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर बैठे हुए थे. तेज बहादुर समेत सभी प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि पुष्पेन्द्र का एनकाउंटर करने वाले मोंठ थानेदार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाये.

इसे भी पढ़ें-पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: अखिलेश यादव आज जाएंगे झांसी, पुष्पेंद्र के परिजनों से करेंगे मुलाकात

सभी प्रदर्शनकारी अभी धरना दे रहे थे तभी देर रात पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए प्रदर्शन कर रहे तेजबहादुर यादव समेत 40 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए सभी प्रदर्शनकारियों को झांसी के जिला जेल भेज दिया गया है. आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज झांसी जाने वाले हैं. उनके झांसी पहुंचने से पहले ही सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details