उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में 3,835 ग्राम पंचायत सदस्य और 34 बीडीसी निर्विरोध चयनित - ग्राम पंचायत सदस्य

झांसी जिले में ग्राम प्रधान के 496 पदों में से एक पर निर्विरोध चुनाव हो गया है, जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के 6,170 पदों में 3,835 पदों पर निर्विरोध सदस्य चयनित हो गए हैं. इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 599 पदों में से 34 पदों पर निर्विरोध चयनित हो गए हैं.

etv bharat
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी

By

Published : Apr 8, 2021, 5:53 PM IST

झांसी: जनपद में ग्राम प्रधान के 496 पदों में से एक पर निर्विरोध चुनाव हो गया है, जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के 6,170 पदों में 3,835 पदों पर निर्विरोध सदस्य चयनित हो गए हैं. इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 599 पदों में से 34 पदों पर निर्विरोध चयनित हो गए हैं. झांसी के डीएम आंद्रा वामसी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शेष पदों पर प्रत्याशियों का मतदान के माध्यम से निर्वाचन होगा.

डीएम के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य के 24 पदों के लिए 367 नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था. इनमें से तीन निरस्त किया गया था. कुछ प्रत्याशियों ने एक से अधिक सेट में नामांकन दाखिल किए थे. इन सभी में 264 का चुनाव लड़ने के लिए चयन किया गया है. क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 2,641 नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था. इनमें 34 निर्विरोध हुए, जबकि 13 का निरस्त किया गया. आठों ब्लॉक में अब 2,325 प्रत्याशी हैं.

इसे भी पढ़ें:-रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर नगर निगम कराएगा सैनिटाइजेशन

डीएम के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य के 6,170 पदों के लिए 6,456 नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था. इनमें 3,835 को निर्विरोध चुना गया है. अभी भी 1,130 पद रिक्त हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के 232 आवेदन निरस्त किये गए हैं. ग्राम पंचायत सदस्य पर 1,434 उम्मीदवार चुनाव लड़ने के पात्र पाए गए हैं. ग्राम प्रधान के लिए 5,650 नामांकन प्राप्त हुआ था 496 पदों के लिए, जिसमें से एक निर्विरोध चुना गया और 17 निरस्त किया गया. इस पर 4,067 चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या चिह्नित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details