झांसी: जनपद में ग्राम प्रधान के 496 पदों में से एक पर निर्विरोध चुनाव हो गया है, जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के 6,170 पदों में 3,835 पदों पर निर्विरोध सदस्य चयनित हो गए हैं. इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 599 पदों में से 34 पदों पर निर्विरोध चयनित हो गए हैं. झांसी के डीएम आंद्रा वामसी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शेष पदों पर प्रत्याशियों का मतदान के माध्यम से निर्वाचन होगा.
डीएम के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य के 24 पदों के लिए 367 नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था. इनमें से तीन निरस्त किया गया था. कुछ प्रत्याशियों ने एक से अधिक सेट में नामांकन दाखिल किए थे. इन सभी में 264 का चुनाव लड़ने के लिए चयन किया गया है. क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 2,641 नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था. इनमें 34 निर्विरोध हुए, जबकि 13 का निरस्त किया गया. आठों ब्लॉक में अब 2,325 प्रत्याशी हैं.