झांसी: बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदोल में बरुआ नाले पर नहा रहे तीन ग्रामीणों पर जंगली जानवर लकड़बग्घा ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इस हमले में चंद्रपाल, राजू अहिरवार और गोई नाम की महिला समेत कुल तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जख्मी हुए लोगों की चीख-पुकार की आवाज सुनकर गांव वाले मदद के लिए मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, लकड़बग्घा को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया गया है.
झांसी: लकड़बग्घा के हमले से 3 घायल - गांव में पिंजरा लगाया गया
14:50 April 20
बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदोल में बरुआ नाले पर नहा रहे तीन लोगों पर लकड़बग्घा ने हमला कर दिया. इससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए.
दरअसल, झांसी के बरुआ नाले पर प्रतिदिन कई लोग कपड़े धोने के साथ ही नहाने के लिए जाते हैं. हर रोज वहां लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. हर रोज की तरह ग्रामीण बुधवार को नहा और कपड़े धो रहे थे. तभी अचानक एक लकड़बग्घे ने उन लोगों पर हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ेंःखुशी दुबे का वीडियो वायरल होने पर बवाल, जांच के लिए जेल मुख्यालय ने बनायी कमेटी
इस हमले में चंद्रपाल, राजू अहिरवार और गोई नाम की महिला घायल हो गई. उनकी चीख-पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर पहुंचे. तब तक लकड़बग्घा भाग निकला. इसके बाद इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आसपास के इलाकों में भी सर्च किए. गांव में डेरा जमा लिया. प्रभागीय वन अधिकारी वीके मिश्र ने बताया कि तेंदोल गांव में एक लकड़बग्घा ने तीन लोगों को घायल कर दिया. सूचना मिलने पर तुरंत ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. सभी घायलों का इलाज करवाया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप