उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: पॉलिटेक्निक छात्रा से दुष्कर्म मामले में कुल 8 आरोपी गिरफ्तार - छात्रा के साथ बलात्कार

यूपी के झांसी में पॉलिटेक्निक छात्रा से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने फरार अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि अब इस मामले में कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

कुल आठ आरोपी गिरफ्तार
कुल आठ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 12, 2020, 9:18 AM IST

झांसी: जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी. मामले में रविवार को ही पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद देर रात तक तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए. अब तक कुल 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

पुलिस ने इस मामले में महोबा के कुलपहाड़ के रोहित कुमार सैनी, महोबा के कबरई के भरत कुमार कुशवाहा, गोंडा के शैलेन्द्र नाथ पाठक, झांसी के मयंक शिवहरे, प्रयागराज के विपिन तिवारी, झांसी के रानीपुर के मोनू पार्या और झांसी के रानीपुर के धर्मेंद्र सेन और संजय कुशवाहा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ 120बी, 376डी, 395, 386, 323, 66 आईटी एक्ट और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था.

गिरफ्तारी के लिए चार टीमें हुई थी गठित

रविवार को घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई थी. घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस सेल और एसओजी को भी लगाया गया था. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में रोहित नाम के युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था, जबकि संजय कुशवाहा ने पीड़िता से पैसे छीने थे. पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

क्या था मामला
रविवार को छात्राअपने साथी के साथ कोचिंग से लौट रही थी. इसी समय ग्वालियर मार्ग पर स्थित पॉलिटेक्निक के ब्वॉयज हॉस्टल के पास खड़े होकर बातें करने लगी. तभी 10 से 15 छात्रों ने आकर छात्रा को घेर लिया और दोनों को घसीटते हुए हॉस्टल के अंदर ले गए. वहां छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया.

वीडियो को डिलीट करने के नाम पर आरोपियों ने दो हजार रुपये ऑनलाइन माध्यम से खाते में ट्रांसफर कराए और दुष्कर्म किया. इसी बीच पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट से गुजर रहे एक सिपाही को चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने हॉस्टल में जाकर देखा. मौके पर सिपाही को देखकर छात्र फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़ें-झांसी: पॉलीटेक्निक छात्रा से दुष्कर्म मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details