उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: 3 कोरोना संक्रमितों की मौत, सामने आए 93 नए मामले

झांसी जिले में भी कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. शनिवार को 93 नए मामलों की पुष्टि हुई, वहीं 3 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 1067 पहुंच गया है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Sep 20, 2020, 5:47 AM IST

झांसीः जनपद में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए हैं, जबकि तीन कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6409 हो चुकी है. वहीं 128 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. कुल संक्रमितों में से 4661 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

शनिवार को कुल 2476 लोगों के कोरोना के सैम्पल लिए गए, जिनमें से 93 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोविड अस्पताल से इलाज के बाद स्वस्थ हुए 65 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. इसी के साथ 19 संक्रमितों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई. जनपद में अब तक 553 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है.

यह भी पढ़ेंः-झांसी: सपेरे ने युवक पर फेंका सांप, देखें वीडियो

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जनपद में वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 1067 है, जिनका मेडिकल कॉलेज और रेलवे अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल और अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वर्तमान में जनपद में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर सीएफआर 1.9 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 81.33 प्रतिशत है. सिम्पटमेटिक मरीजों की संख्या 208 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details