उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1 जून से झांसी मण्डल से गुजरेंगी 28 ट्रेनें, देखें लिस्ट - 200 ट्रेन कहां से जाएगी

भारतीय रेलवे 1 जून से जिन 200 ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है, उनमें से 28 ट्रेनें झांसी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी. न ट्रेनों से यात्रा के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन के साथ ही रेलवे के बुकिंग केंद्र पर भी रिजर्वेशन कराए जा रहे हैं.

jhansi raiway station
झांसी रेलवे स्टेशन

By

Published : May 28, 2020, 11:08 PM IST

झांसीः भारतीय रेलवे 1 जून से देश भर में 200 ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. इनमें से 28 ट्रेनें झांसी रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. ये ट्रेनें झांसी, ग्वालियर, उरई, ललितपुर, मुरैना, डबरा, बबीना, एट, चिरगांव, भीमसेन, पुखरायां आदि स्टेशनों पर ठहरेंगी. ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

झांसी मण्डल से गुजरेंगी ये ट्रेनें-

ट्रेन संख्या कहां से कहां तक
01016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल
01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर
02156 निजामुद्दीन-हबीबगंज
02155 हबीबगंज-निजामुद्दीन
02533 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल- लखनऊ
02618 निजामुद्दीन-एरनाकुलम
02617 एरनाकुलम-निजामुद्दीन
02630 निजामुद्दीन-यशवंतपुर
02629 यशवंतपुर-निजामुद्दीन
02716 अमृतसर-हुजूर साहेब नांदेड़
02715 हुजूर साहेब नांदेड़-अमृतसर
02724 नई दिल्ली-हैदराबाद
02723 हैदराबाद-नई दिल्ली
02182 निजामुद्दीन-जबलपुर
02181 जबलपुर-निजामुद्दीन
09166 दरभंगा-अहमदाबाद
09165 अहमदाबाद-दरभंगा
09168 वाराणसी-अहमदाबाद
09167 अहमदाबाद-वाराणसी
02541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल
02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- गोरखपुर
02286 निजामुद्दीन-सिकंदराबाद
02285 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन
02780 निजामुद्दीन- वास्कोडिगामा
02779 वास्कोडिगामा-निजामुद्दीन
02806 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम
02805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली


रेलवे ने पूरी की तैयारियां
इन ट्रेनों में एसी के साथ ही सामान्य श्रेणी के कोच भी उपलब्ध होंगे. इन ट्रेनों से यात्रा के लिए ऑनलाइन रिज़र्वेशन के साथ ही रेलवे के बुकिंग केंद्र पर भी रिजर्वेशन कराए जा रहे हैं. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झांसी मण्डल के यात्री इन ट्रेनों से सफर कर सकेंगे और इनकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details