उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले आये सामने, 2 की हुई मौत - झांसी में कोरोना के आंकड़े

यूपी के झांसी में बुधवार को 28 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं जिले में कुल 31 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

jhansi covid-19 news
झांसी में बढ़ रहे कोरोना के मरीज

By

Published : Jul 9, 2020, 6:02 AM IST

झांसी: पूरे प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जनपद में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आये हैं. इसी के साथ जिले में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 390 हो गई है. बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चौबीस घण्टे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. छह कोरोना संक्रमित मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

बुधवार को 527 सैम्पल के परीक्षण किए गए, जिनमें से 28 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, सभी मरीज वर्तमान में कंटेनमेंट क्षेत्रों के रहने वाले हैं. इसी के साथ बुधवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत की जानकारी भी जिला प्रशासन की ओर से दी गई. जनपद में अब तक 31 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.

जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 390 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 118 संक्रमित निगेटिव हो चुके हैं. 109 संक्रमितों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वर्तमान में जनपद में 241 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. जनपद के कुल एक्टिव कोरोना मरीजों में से 17 को इस समय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है, जबकि चार संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर रखे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details