लखनऊ:यूपीएसटीएफ की टीम ने बुधवार को इनामी बदमाश मनोज कुमार को राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी साल भर वांछित था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. झांसी जिले से फरार होकर वह लखनऊ में रहता था. एसटीएफ ने उसे थाना चिनहट के सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपी के खिलाफ झांसी जिले में साल 2018 में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी के पास से एसटीएफ ने एक लाख 40 हजार रुपये नकद, एक एटीएम कार्ड एक और मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - Lucknow news
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बुधवार को इनामी बदमाश मनोज कुमार को लखनऊ के चिनहट इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ झांसी जिले में साल 2018 में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद से ही वह वांछित चल रहा था और पुलिस ने उस पर 25000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.
इनामी आरोपी.
यूपी एसटीएफ एसएसपी अनिल सिंह सिसोदिया ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को सूचना मिली थी. झांसी से वांछित आरोपी मनोज कुमार कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. मुखबिर की सूचना पर देवा रोड के आईसीआईसीआई बैंक के पास से उसे गिरफ्तार किया गया.