झांसी: झांसी जनपद में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 23 और नए मामले सामने आए हैं. जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वे तालपुरा, लक्ष्मीगेट, कोतवाली, सैयर गेट, नवाबाद, ओरछा गेट, सुभाष गंज, खुशीपुरा, नगरिया कॉलोनी और वैद्यराज घास मंडी के रहने वाले हैं. इसके अलावा सीएमओ कार्यालय के एक कर्मचारी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.
झांसी: कोरोना संक्रमण के 23 और नए मामले आए सामने, दो ने तोड़ा दम - झांसी खबर
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 23 और नए मामले सामने आए हैं. वहीं दो संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
2 कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम
शुक्रवार को कुल 262 लोगों के किए गए सैम्पल टेस्ट में 23 लोगों में कोविड-19 संक्रमण पाया गया है. इसी के साथ दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमितों के कुल 232 मामले सामने आ चुके हैं. जनपद में कोरोना से मौतों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी तक कुल 24 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
जिले में सामने आए संक्रमण के कुल 232 मामलों में से 96 लोगों की इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. शुक्रवार को पांच और कोरोना संक्रमितों की हुई जांच में नतीजे निगेटिव आए. इसके अलावा कुल 85 लोगों को अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वर्तमान में 112 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं, जिनका झांसी मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.