उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : 31 मई तक ये ट्रेनें रद्द, जानिए क्यों - ग्वालियर सेक्शन का रायरू स्टेशन

झांसी रेल मंडल के ग्वालियर सेक्शन के रायरु स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने जा रहा है. इस वजह से 17 से 31 मई तक 22 ट्रेनें निरस्त कर दी गईं हैं. साथ ही चार रेल गाड़ियों को बदले हुए मार्ग से गुजरना होगा.

17 से 31 मई तक 22 ट्रेनें रद्द

By

Published : May 17, 2019, 7:24 PM IST

झांसी : जिला रेल मंडल के ग्वालियर सेक्शन के रायरू में होने वाले रेलवे के काम के कारण दिल्ली-झांसी रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ दिन के लिए परेशानी झेलनी होगी. 17 से 31 मई तक ट्रेनों में आरक्षण करा चुके यात्रियों को अन्य ट्रेनों का सहारा लेना पड़ेगा.

नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण कई ट्रेनें रद्द.

17 से 25 मई तक रद्द होने वाली ट्रेनें

  • मैसूर-निजामुद्दीन साप्ताहिक
  • इंदौर-अमृतसर
  • अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस साप्ताहिक
  • देहली-छिदवाड़ा पातालकोट
  • जागरूप-अमृतसर एक्सप्रेस साप्ताहिक

18 से 31 मई तक रद्द होने वाली ट्रेनें

  • अर्नाकुलम-निजामुद्दीन साप्ताहिक
  • छिदवाड़ा-देहली पातालकोट
  • निजामुद्दीन-विशाखापट्नम साप्ताहिक
  • निजामुद्दीन-कोल्हापुर एक्सप्रेस साप्ताहिक
  • अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक
  • त्रिवनंतपुरम-निजामुद्दीन साप्ताहिक
  • कोल्हापुर-निजामुद्दीन साप्ताहिक
  • निजामुद्दीन-अर्नाकुलम साप्ताहिक
  • निजामुद्दीन-त्रिवनंतपुरम रद्द

दिल्ली से झांसी की तरफ जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. झांसी मंडल में रायरू में इंटरलॉकिग काम होना है. इसके चलते ट्रेनों को रद किया गया है.

-मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, झांसी रेल मंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details