झांसी : पीएम मोदी शुक्रवार को जनपद में योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए पहुंचे रहे हैं. वह बुंदेलखंड को कुल 13339 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. इनमें करीब नौ हजार करोड़ रुपए की पाइप पेयजल योजना है. लंबे समय तक कांग्रेस की हुकूमत में इस अंचल की उपेक्षा का मुद्दा उठाने के साथ मोदी अपनी इस यात्रा में विकास की चौतरफा तस्वीर प्रस्तुत करने की कोशिश करेंगे. वह न केवल डिफेंस कॉरीडोर की आधारशिला रखेंगे बल्कि 454 करोड़ रुपये की रेल सवारी डिब्बा कार्यशाला का भी शिलान्यास करेंगे.
झांसी पहुंचेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी की इस यात्रा पर सत्ता और विपक्ष सबकी निगाहें टिकी हैं. इस यात्रा के जरिये वह सिर्फ अपने वादों को ही जमीन नहीं देंगे, बल्कि भाजपा की लगातार दूसरी विजयगाथा की नींव भी पड़ेगी. सियासी नजरिए से बुंदेलखंड की हमेशा एक अलग अहमियत रही है.
झांसी की धरती भाजपा के लिए 2014 और 2017 में अनुकूल रही. पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी ने झांसी में उमा भारती की सभा में विकास के सपने दिखाए थे. उनकी अपील कारगर हुई और बुंदेलखंड की झांसी, हमीरपुर, जालौन और बांदा चारों लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में आईं. बतौर पीएम बुंदेलखंड के महोबा समेत कई हिस्सों में मोदी आए और यहां की उम्मीदों को हवा दी. भरोसा कायम हुआ और बुंदेलखंड ने विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की झोली भरने में कंजूसी नहीं की.
बतादें कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की पहली कार्यसमिति झांसी में हुई और फिर परिवर्तन यात्रा को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने झांसी से ही रवाना किया था. इसका असर दूर तक गया. अब झांसी से डिफेंस कॉरीडोर और कई परियोजनाओं की शुरुआत करके मोदी पिछले दो चुनावों का रिटर्न गिफ्ट तो देंगे ही, अगली जंग के लिए मदद की गुहार भी लगाएंगे. भाजपा के लिए झांसी अनुकूल रही है. मोदी इस वीर भूमि से फिर इतिहास दोहराने की पहल करेंगे साथ ही कांग्रेस के लिए चुनौती भी पेश करेंगे.