झांसी:लम्पी वायरस (lumpy virus) के कहर को रोकने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में विभाग ने तीनों कान्हा उपवन में पल रहे 2 हजार गोवंश को क्वारंटीन (सुरक्षित) किया है जबकि नए गोवंश के लिए बल्लमपुर रोड पर नया बाड़ा तैयार किया गया है.
दरअसल, देश के कई हिस्सों में लंपी वायरस ने दहशत फैला दी है. इसे रोकने के लिए सरकार ने ऐहतियाती कदम उठाए हैं. जनपद की सीमाएं सील कर दी गई हैं. अन्य राज्यों से आने वाली गाय और भैंसों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. हाट बाजारों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसी कड़ी में नगर निगम ने भी कान्हा उपवन में पल रहे गोवंश को सेफ जोन में कर दिया है. बल्लमपुर, राजगढ़ और बिजौली में नगर निगम के 3 कान्हा उपवन हैं, जिनमें 2 हजार गोवंश शरण लिए है. इन मवेशियों को क्वांरटीन (सुरक्षित) कर दिया गया है और यहां नए गोवंश को रखने पर फिलहाल रोक लगा दी है. अगर कहीं से गोवंश आता है और उसे आश्रय देना है, तो इसके लिए बल्लमपुर रोड पर बाड़ा बनाया गया है.