झांसी:रक्सा थाना क्षेत्र के परासई गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान हिंसक झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें छक्की लाल और जय नारायण नाम के व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं घटना में जख्मी महिला का इलाज चल रहा है. दोनों पक्ष एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
घटना की जानकारी पर एसएसपी डी. प्रदीप कुमार और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि खेत में लगे एक पेड़ को लेकर दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. चश्मदीद की मानें तो रात में विवाद ज्यादा बढ़ गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों की लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.