झांसी: जनपद की साइबर पुलिस ने ठगी के अनोखे मामले का खुलासा करते हुए दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए साइबर ठग खुद को पत्रकार बताकर लोगों को भरोसे में लेकर जान पहचान के लोगों के पता और पहचान पत्रों का उपयोग कर अपना मोबाइल नम्बर उनके नाम पर पोर्ट करा लेते थे. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से रुपये निकाल लेते थे.
अपना सिम दूसरे के नाम पर पोर्ट करा के बैंक खाते से उड़ाई रकम, 2 गिरफ्तार - झांसी में ठगी के मामले में 2 ठग गिरफ्तार
यूपी के झांसी में पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग खुद को पत्रकार बताकर लोगों के बैंक अकाउंट से रुपये निकाल लेते थे.
![अपना सिम दूसरे के नाम पर पोर्ट करा के बैंक खाते से उड़ाई रकम, 2 गिरफ्तार ठग गिरफ्तार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11156874-432-11156874-1616679954100.jpg)
पुलिस ने 3,28,000 रुपये की ठगी में शामिल चिरगांव के रहने वाले राम मिलन यादव और शाहरुख को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 5 मोबाइल, प्लेयिंग कार्ड डिवाइस, सात हजार रुपये नकदी, कार और कई तरह के आईकार्ड व प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई थानों में धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं.
इस संबंध में एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि राम मिलन यादव और उसके एक साथी ने 3,28,000 रुपये की ठगी की थी. उसने अपने एक परिचित के अकाउंट से धोखाधड़ी कर रुपया ट्रांसफर करा लिया. इसके लिए अपना सिम दूसरे के नाम से पोर्ट करा लिया गया था और धोखाधड़ी की गई थी. साइबर क्राइम के एक नए तरीके का खुलासा झांसी पुलिस ने किया है.