उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने यूपी सरकार से की रोजगार की मांग, बोले- अब मुंबई वापस नहीं जाना

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सोमवार सुबह 18 प्रवासी मजदूर रक्सा बॉर्डर बैरियर पर पहुंचे. यहां उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया. इसके बाद गंतव्य की ओर जा रहे प्रवासी मजदूरों ने कहा कि यूपी सरकार से मांग है कि यहीं रोजगार मिल जाए.

corona case in jhansi
मुंबई से झांसी पहुंचे 18 प्रवासी मजदूर

By

Published : May 25, 2020, 3:16 PM IST

झांसी:प्रवासी मजदूरों का गैर राज्यों से यूपी-एमपी सीमा पर आना अभी जारी है. सोमवार सुबह 18 प्रवासी मजदूर एक निजी गाड़ी से जिले के रक्सा बॉर्डर बैरियर पर पहुंचे. वे 3 दिन से भूखे थे. उन्हें यहां खाना खिलाया गया. इसके बाद गंतव्य की ओर रवाना होते हुए प्रवासियों ने कहा कि यूपी सरकार से एक ही मांग है कि हमें यहीं रोजगार मिल जाए. अब हम दोबारा मुंबई वापस नहीं जाना चाहते हैं.

प्रवासी मजदूरों ने यूपी सरकार से रोजगार की मांग की.

मुंबई से आए रिजवान ने कहा कि हमारे साथ हमारा पूरा परिवार चल रहा है. बड़ी उम्मीद के साथ रोजी-रोटी की तलाश में मुंबई गए थे, लेकिन अचानक लगे लॉकडाउन की वजह से हमें अपने घर वापस आना पड़ा. 3 दिन से लगातार भूखे प्यासे सफर कर रहे हैं. अब झांसी में आकर खाना मिला.

बस्ती जिले के मूल निवासी संतोष कुमार का कहना है कि वह मुंबई में जिस कंपनी में काम करते थे वह बंद हो गई. रहने और खाने की व्यवस्था नहीं हुई, इसीलिए लौटना पड़ा. 16 दिन पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन वहां की सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की.

संतोष ने कहा कि अपने सफर का पूरा खर्चा खुद उठा रहे हैं. जब यूपी-एमपी सीमा पर पहुंचे, तब कहीं जाकर हमारे खाने की व्यवस्था हुई. उत्तर प्रदेश सरकार से सिर्फ यही मांग है कि हमें यहीं रोजगार मिल जाए. अब दोबारा वापस मुंबई नहीं जाना है.

ये भी पढ़ें-झांसी में मास्क फोर्स का गठन, कोरोना संक्रमण से बचाव की देगी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details