झांसी: जनपद में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 162 नए मामले सामने आए हैं. एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. संक्रमण के सामने आए सभी नए मामले वर्तमान के कन्टेनमेंट क्षेत्रों के या जिला कारागार के हैं. पिछले कई दिनों से जिला कारागार के कैदियों के भी कोरोना परीक्षण के लिए सैम्पल लिए गए हैं और बड़ी संख्या में कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिला कारागार में ही कोविड बैरक में संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है.
झांसी: कोरोना संक्रमण के सामने आए 162 मामले, एक मौत - झांसी खबर
यूपी के झांसी में शुक्रवार को 162 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं जिले में शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 1767 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 800 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं, जबकि वर्तमान में 913 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं.
जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को कुल 380 लोगों के सैम्पल के परीक्षण किए गए. इनमें से 162 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित हुए 162 लोगों में से कितने लोग जिला कारागार के हैं, इस बात की जानकारी नहीं दी गई है. शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें जिला कारागार सैम्पल लेने और कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची.
जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 1767 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 800 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं, जबकि वर्तमान में 913 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं, जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसी के साथ अब तक जनपद में 54 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है. वर्तमान के 913 एक्टिव केसों में से 798 एसिम्पटोमेटिकहैं, जबकि 115 सिम्पटमेटिक हैं.